झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए निकाली गयी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में बड़े बदलाव किये हैं। इससे छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पहले बैंकों से लोन लिया था, अब वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। स्टूडेंट्स बैंक से लिए लोन को बंद कर गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
ये है गुरुजी क्रेडिट कार्ड का नया नियम
बता दें कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड हेमंत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए निकाली गई योजना है। इसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले गरीब स्टूडेंट्स को 15 लाख तक कम ब्याज में लोन दिये जाने का प्रावधान है। जानकारी हो पहले इस योजना में शर्त रखी गयी थी कि अगर पूर्व में किसी भी छात्र ने बैंक से लोन ले रखा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के अुनसार, अब राज्य सरकार ने छात्रों को राहत देते हुए इस योजना के नियम में कुछ बदलाव किये हैं। इस बदलाव के मुताबिक, अब पहले से लोन लिए हुए छात्रों को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए बस छात्रों को लोन बंद कर बैंक से NOC लेना होगा। वहीं, राज्य में स्थायी रूप से रहने वाले डिप्लोमा धारी भी लोन ले पाएंगे।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड से क्या होगा लाभ
जानकारी हो कि कई छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में वह उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। इन्हीं स्टूडेंट्स के लिए हेमंत सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी। बता दें कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 4 % के ब्याज दर पर पढ़ने के लिए 15 लाख रुपये मिलेंगे। इस राशि को चुकाने के लिए उन्हें 15 साल तक का समय मिलेगा। साथ ही योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 4 लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई खत्म करने वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं।
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि बैंक में लोन लेने पर हमें किसी किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत होती है। लेकिन इस योजना में ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है।
कैसे करें आवेदन
बता दें कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ केवल वैसे विद्यार्थी ही कर सकते हैं, जो झारखंड के मूल निवासी हैं। इसके साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको गुरुजी क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान आपको वेबसाइट पर सभी जानकारी भरनी होगी और संबंधित डाक्यूमेंट देने होंगे।